सासाराम। बिहार के सासाराम जिले में शादी के नाम पर मध्य प्रदेश के एक युवक से ढाई लाख रुपये और गहनों की ठगी का मामला सामने आया है। एमपी के ग्वालियर निवासी मोनू राज शिवहरे सासाराम एक दलाल के माध्यम से शादी करने पहुंचे थे, लेकिन यहां उन्हें न सिर्फ फर्जी दुल्हन से मिलाया गया बल्कि पूरी की पूरी दुल्हन की ‘परिवार’ भी नकली निकली।
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के पास मुरैना जिले के कैलासर गांव के रहने वाले मोनू राज को एक दलाल ने बिहार में लड़की की शादी के लिए ढाई लाख रुपये में सौदा तय कराया। बताया गया कि लड़की रोहतास जिले के तिलौथू की रहने वाली काजल कुमारी है। सासाराम के धर्मशाला मोड़ स्थित एक धर्मशाला में एक कथित पंडित ने मोनू और काजल की शादी की रस्में पूरी कराईं। शादी धर्मशाला के ही कमरे में करवाई गई। लेकिन शादी की रस्में पूरी होते ही नई नवेली दुल्हन टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर गायब हो गई।
दुल्हन के फरार होते ही उसके साथ आए फर्जी चाचा, मामा, बहन और अन्य रिश्तेदार भी मौका देखकर ढाई लाख रुपये नकद, गहने और उपहार समेटकर फरार हो गए। ठगी का शिकार हुए मोनू राज जब तक कुछ समझ पाते, तब तक पूरा ‘फर्जी परिवार’ गायब हो चुका था। इसके बाद पीड़ित दूल्हा नगर थाना सासाराम पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
पूरे प्रकरण में पिंकी देवी नाम की महिला की मुख्य भूमिका सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह सासाराम के तकिया मोहल्ले में किराये के मकान में रहती है और उसी ने इस फर्जी शादी का जाल बुना। ढाई लाख रुपये की डील तय कर दूल्हा पक्ष से पैसे लेकर नकली रिश्तेदारों को खड़ा किया गया। शादी होते ही सभी लोग भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में राजो देवी नाम की एक महिला को हिरासत में लिया है, जो खुद को दुल्हन की चाची बता रही थी। वह करगहर की रहने वाली है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित दूल्हे और उसके परिजनों ने बताया कि मध्य प्रदेश के उनके क्षेत्र में लड़कियों की संख्या कम होने की वजह से बहुत से युवक अविवाहित ही रह जाते हैं। ऐसे में उन्हें दलाल ने कहा था कि बिहार में ढाई लाख रुपये में लड़की से शादी हो जाएगी। पैसे के लेनदेन का एक वीडियो भी पीड़ित परिवार ने बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है।
Leave a Reply