मेघालय | ABN NEWS HINDI – मेघालय हनीमून मर्डर केस ने पूरे देश को चौंका दिया है। एक नवविवाहिता पत्नी ने अपने पति को कामाख्या मंदिर दर्शन के बहाने गुवाहाटी बुलाया और वहां से ट्रेकिंग के नाम पर मेघालय ले जाकर उसकी सुपारी देकर हत्या करवा दी।
पत्नी ने पति को ही बना दिया शिकार
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम राजा रघुवंशी है और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, सोनम ने राजा को शादी के बाद कभी छुआ तक नहीं और कहा कि कामाख्या देवी के दर्शन के बाद ही वे करीब आएंगे।
कामाख्या मंदिर में अंतिम पूजा की तस्वीर
पुलिस को कामाख्या मंदिर में राजा की पूजा करते हुए तस्वीर मिली है। इस तस्वीर में सोनम नजर नहीं आई, लेकिन यह स्पष्ट है कि फोटो उसी ने खींची थी। यहीं से हत्या की साजिश शुरू हुई।
ट्रेकिंग का शौक बना मौत का कारण
सोनम ने राजा के ट्रेकिंग के शौक का फायदा उठाया। गुवाहाटी से वह राजा को मेघालय के चेरापूंजी इलाके के जंगलों में ले गई, जहां पहले से मौजूद सुपारी किलर्स – आकाश राजपूत, विशाल ठाकुर उर्फ विक्की और आनंद कुर्मी ने राजा की 23 मई को हत्या कर दी।
राजा की लाश 2 जून को एक गहरी खाई में मिली।
होटल में छोड़ा सामान, फिर नहीं लौटे
22 मई को सोनम और राजा चेरापूंजी के होटल Manha पहुंचे थे। कमरा न मिलने पर उन्होंने अपना सामान होटल में छोड़ा और कहा कि बाद में लौटेंगे। लेकिन दोनों फिर कभी नहीं लौटे।
जब हत्या की जानकारी सामने आई, तब होटल स्टाफ ने पुलिस को सामान सौंप दिया। होटल का CCTV फुटेज और DVR भी पुलिस के कब्जे में है।
ऑपरेशन हनीमून: जांच में खुला राज़
मेघालय पुलिस ने इस मामले को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है। पुलिस को इस केस से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं:
- कामाख्या मंदिर की तस्वीर
- 42 CCTV फुटेज
- खून से सनी जैकेट
- सोनम का रेनकोट
- हत्या का हथियार
- गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से बरामद सामग्री
DIG डेविस एन.आर. मार्क ने बताया कि सोनम ने हत्या की बात स्वीकार की है। हालांकि वह और राज कुशवाह एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चलाया भावनात्मक ड्रामा
हत्या के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से “सात जन्मों का साथ” जैसी पोस्ट की, जिससे लोगों को भ्रम हो कि सब ठीक है। लेकिन पुलिस की सतर्कता से सच्चाई सामने आ गई।
परिवार ने मांगी फांसी
राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा:
“सोनम ने राजा के ट्रेकिंग शौक को ही हथियार बना दिया। यह पूरी साजिश किसी फिल्म जैसी थी।”
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने भी अपनी बहन की करतूत पर शर्म जताते हुए कहा:
“ऐसी बहन को फांसी होनी चाहिए। हम राजा के परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए साथ हैं।”
हनीमून मर्डर केस ने रिश्तों के नाम पर हो रहे अपराधों का खौफनाक चेहरा सामने ला दिया है। प्रेम, धोखा, साजिश और सुपारी किलिंग – यह केस अपराध की दुनिया में एक मिसाल बन गया है।
ABN News Hindi इस सनसनीखेज मामले से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाता रहेगा।
Leave a Reply