पीएम मोदी 20 जून को सिवान से करेंगे पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी

पीएम-किसान की 20वीं किस्त का होगा शुभारंभ

सारण, बिहार | ABN News Hindi — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम राजनीतिक और विकास दोनों दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री इस दौरान कई प्रमुख योजनाओं की घोषणा और बड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं।

पीएम-किसान की 20वीं किस्त का होगा शुभारंभ

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इस जनसभा से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का शुभारंभ कर सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6,000 की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। इस बार यह धनराशि सीधे देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में भेजी जा सकती है।

यह पहली बार होगा जब किसी किश्त का वितरण सारण की धरती से होगा — जिससे यह क्षेत्र राष्ट्रीय कृषि नीतियों के केंद्र में आ सकता है।

मेक इन इंडिया को बढ़ावा: डीजल इंजन रवाना

प्रधानमंत्री मढ़ौरा डीजल रेल इंजन फैक्ट्री में बने पहले डीजल इंजन को अफ्रीकी देश गिनी के लिए रवाना करेंगे। यह पहल “मेक इन इंडिया से मेक फॉर वर्ल्ड” के लक्ष्य की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

₹9,519 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

पीएम मोदी इस दौरान ₹9,519 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें शहरी विकास, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्वच्छता, घर-घर जल आपूर्ति और आधारभूत ढांचे की परियोजनाएं शामिल हैं।

सड़क और स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

गढ़खा-मानपुर सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की परियोजना का शिलान्यास भी किया जाएगा जिसकी लागत ₹81.47 करोड़ है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सारण जिले में 80.9% से अधिक आयुष्मान भारत कार्ड वितरण की उपलब्धि को भी रेखांकित करेंगे।

सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त, भारी जनसैलाब की संभावना

यह रैली भाजपा और एनडीए की ओर से आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों की उपस्थिति की संभावना है। प्रशासन की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा, ड्रोन कैमरों की निगरानी और पीएम के आवास व आवाजाही की विस्तृत योजना तैयार की गई है।

यह दौरा 2025 बिहार विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की सारण क्षेत्र में पकड़ मजबूत करने की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

Comments


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *